श्मशान भूमि के निर्माण कार्य के लिए जारी निविदा 10 मई तक बढ़ाई गई,

निविदा की तिथि 15 दिवस आगे बढ़ाई गई श्मशान भूमि शोध संस्थान द्वारा किया जाएगा मॉडल श्मशान घाट का निर्माण..... ********************************************* उज्जैन। भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन से कईं वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत श्मशान भूमि शोध संस्थान द्वारा मॉडल श्मशान घाट का निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर संस्थान सर्वसुविधाओं युक्त मॉडल श्मशान घाट बनाए जाएंगे जिसमें श्मशान घाट पहुंच मार्ग से लेकर सीसी रोड़,बाउंड्रीवाल,नक्षत्र वाटिका,शिव मंदिर, शेड, काष्टागार, शोकसभा,स्नानागार सहित सौंदर्यीकरण किया जाएगा जिसका सिविल इंजीनियर द्वारा एस्टीमेट, डीपीआर, नक्शा भी तैयार हो चुका है निर्माण कार्य को गति देते हुवे संस्थान ने 8 अप्रैल 2024 को पत्र जारी कर निविदा आमंत्रित भी की जा चुकी है जिसमें निर्माण कार्य में भाग लेने हेतु फर्मों कंपनियों द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है संस्थान द्वारा निविदा की जानकारी विभिन्न समाचार पत्रों सहित संस्थान की वेब साइट www.shamshanbhumishodhsansthan.com के माध्यम से सार्वजनिक किया गया था और निविदा की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 रखी गई थी बुधवार को संस्थान के पदाधिकारीयों की मीटिंग आयोजित हुई जिसकी जानकारी देते हुए श्मशान भूमि शोध संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष श्री रामनरेश जी शुक्ला ने बताया कि संस्थान द्वारा जो निविदा आमंत्रित की गई है उसकी अंतिम तिथि को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया है कि इच्छुक आवेदक अब 10 मई 2024 तक निविदा में भाग ले सकेंगे साथ ही निविदा के संबंध में एस्टीमेट के रेट सहित अन्य विषयों पर मीटिंग में चर्चा की गई और उसके संबंध में भी सबकी सहमति से आवश्यक निर्णय लिए गए।

श्मशान भूमि के निर्माण कार्य के लिए जारी निविदा 10 मई तक बढ़ाई गई,