श्मशान भूमि शोध संस्थान उज्जैन
मुक्तिनाथ है शिव का नाम / करें महादान
मुक्तिनाथ है शिव का नाम / करें महादान
श्मशान घाटों में हो रहा है शिव मन्दिरों का निर्माण
इसमें पुण्यभागी बनेंगे तो होगा पुश्तों का सुदृढ़ भविष्य का निर्माण
राम बोलो, आ.....राम मिलेगा। खाने को पकवान मिलेगा।।
बैठने को पुष्पक विमान मिलेगा। ठहरने को श्मशान मिलेगा।
जय भूतनाथ।
कालाधिपति भगवान् महाकाल की आज्ञानुसार देश में प्रथम बार ग्रामीण क्षेत्रों में मॉडल श्मशान घाटों का निर्माण होने जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में श्मशान के अभाव में परेशान करोड़ों ग्रामीणों की भावना का आदर करने महादेव की ओर से मुझे आदेश हुआ है, जिसमें कालाधिपति मुक्तिनाथ अपनी शिव पंचायत के साथ विराजित होंगे। इसमें आपकी सहभागिता अवश्य ही अभियान को बल प्रदान करेगी। शिव के बिना श्मशान ही अधूरा है। प्रत्येक श्मशान में शिवलिंग की स्थापना उसे सिद्ध स्थान बनाकर मनुष्य को मोक्ष व शिव की शरणागति अवश्य प्रदान करेगी क्योंकि यहाँ पर मनुष्य को अन्तिम यात्रा में शिव की साक्षी मिलेगी।
हमने जीवन में दान तो अनेक किये, परन्तु प्रथम बार आप एक ऐसा दान करने जा रहे हैं जो इस लोक में नहीं अपितु परलोक में भी हमारे लिये सार्थक व महानतम सिद्ध होगा। आप ऐसा दान कर रहे हैं जो असंख्य आत्माओं को मोक्ष दिलायेगा। यह दान ही नहीं वरन् जीवन का अन्तिम पड़ाव पर शिव में विलीन होने के लिये आये मनुष्य को शिव के समक्ष व साक्षात् पंचतत्व के माध्यम से मोक्ष प्रदान करेगा।
अतः कृपया आप प्रत्येक श्मशान में शिवलिंग, शिव मन्दिर की स्थापना हेतु मुक्तहस्त तन-मन-धन से संस्था कार्यालय में अथवा संस्था के बैंक खाते में सहयोग प्रदान कर सकते हैं। संस्था आयकर छूट प्राप्त है।
संस्था का नाम श्मशान भूमि शोध संस्थान
पंजाब नेशनल बैंक
खाता क्र. - 7803002100002085
आईएफएससी.- PUNB0780300
आई सी आई सी बैंक
खाता क्र. - 030005006784
आईएफएससी.- ICIC0000300