श्मशान भूमि शोध संस्थान के द्वारा निविदा जारी की गई
श्मशान भूमि शोध संस्थान के द्वारा निविदा जारी की गई
जीवन का अंतिम सत्य मृत्यु होता है जिस जगह हर व्यक्ति को अंत में जाना ही पड़ता है लेकिन इस अंतिम सत्य श्मशान भूमि पर मूलभूत आवश्यक सुविधाएं नही होना हमारा दुर्भाग्य है श्मशान घाटों के विकास में विगत कई वर्षों से कार्यरत महाकाल की नगरी उज्जैन की संस्था श्मशान भूमि शोध संस्थान द्वारा मॉडल श्मशान घाट बनाकर एक मिसाल कायम की जा रही है मॉडल श्मशान घाट की सिविल इंजीनियर द्वारा डीपीआर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी बन चुकी है आने वाले कुछ ही दिनों में टेंडर जारी कर लाखों रुपयों से श्मशान भूमि का विकास होगा रविवार को बैठक आयोजित कर संस्थान इसकी जानकारी सदस्यों को दी बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत भवन पचलासी जनपद पंचायत खाचरोद में आयोजित हुई।जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत खाचरोद की पंचायत बोरदिया ग्राम पंचायत लूहारी , ग्राम पंचायत पचलासी की जीर्णोदार समिति के पदाधिकारी उपस्थित हुए जिसमे सर्वप्रथम बाबा भूतनाथ शमशानपति की चित्र पर ग्राम पंचायत बोरदिया के सरपंच श्री महेन्द्र सिंह जी चौहान, पचलासी के सरपंच श्री धर्म चन्द पाटीदार व शमशान भूमि शोध संस्थान के संस्थापक श्री रामनरेश जी शुक्ला द्वारा माल्यार्पण व डमरू की ध्वनि के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन किया गया फिर आयोजित बैठक का संचालन विशाल दुबे द्वारा किया गया जिसमें श्मशान भूमि शोध संस्थान की विगत दिनों में किए गए कार्यों सहित आहूत बैठक के विषय में जानकारी दी इसके उपरान्त संस्थान संस्थापक श्री रामनरेश शुक्ला द्वारा शमशान समस्याओं से लेकर के बताया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में मृत पड़े शमशानों बताया की आज़ादी के 77 वर्ष के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में शमशान के मूलभूत सुविधाओ का अभाव शवो को कच्चे मार्गो से लेकर जाना मृत शरीरो की दुर्गती होना, खुले सड़को पर जलाना अनेकों शरीर अध जले रह जाते हैं जो आवरा जानवरो के शिकार बनते है हमने इस समस्या को लेकर माननीय प्रधानमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से भी पत्राचार किया गया पर शमशनो के लिए सरकार के पास कोई कोष नही है ऐसी जानकारी मिली है ऐसे में हमारा संस्थान द्वारा इस विषय पर प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है आज आयोजित हुई इस बैठक में शमशान भूमि शोध संस्थान द्वारा डीपीआर तैयार कर संबंधित श्मशान घाटों के टेंडर जारी करने के बारे में सबको अवगत कराया गया बैठक में शमशान भूमि शोध संस्थान के संस्थापक श्री राम नरेश जी शुक्ला सहित तीनों ग्रामों की जीर्णोद्धार समितियां पदाधिकारी सदस्य भी सम्मिलित हुवे बैठक में संस्था प्रभारी नलिनी जोशी ने सभी का आभार प्रकट किया।